स्थानीय अंजुमन गुलशन-ए-गरीब नवाज एवं तिरपाल ऐसोशियसन के संयुक्त तत्वाधान में पतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता समाजसेवी हाजी लाल मो. खीची ने की, जबकि मुख्य अतिथि हाजी गुलाम रसूल अगवान व आरीफ दैया थे।
समारोह में 210 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मास्टर दाऊद काजी का विशेष सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन मौलाना अब्दूल सलाम ने किया। इस अवसर पर जाकिर हुसैन, हारून खीची, गुलजार खीची, अनवर अगवान, फिरोज खीची, जावेद खीची, मुख्त्यार पडि़हार, हाफिज मो. आबिद, असगर भाटी उपस्थित थे।