285 रोगियों को परामर्श

Youngs Club

यंग्स क्लब द्वारा स्व. किरणदेवी सिंघी धर्मपत्नी स्व. रूपचन्द सिंघी की पुण्य स्मृति में उनके परिवारजन चन्द्रप्रकाश, रविप्रकाश सिंघी के सौजन्य से आयोजित नि:शुल्क चर्म व यौन रोग चिकित्सा शिविर में जयपुर के वरिष्ठ चर्म व यौन रोग विशेषज्ञ डा. एस.आर. शुक्ला ने 247 तथा दंत रोग चिकित्सक डा. एस.के. सोनी ने 38 रोगियों की जांच कर उन्हे उचित परामर्श दिया।

शिविर का अवलोकन सिंघी परिवार के कमला सिंघी, संजय सिंघी, चेतन सिंघी व अशोक सिंघी ने किया। शिविर को सफल बनाने में गिरधर शर्मा, रामचन्द्र टेलर, विनय शर्मा, अंकित चोटिया, कन्हैयालाल दर्जी, दानमल शर्मा, महावीर मीरणका, विमल भूतोडिय़ा, हाजी मोहम्मद, गोपाल चोटिया, देवेन्द्र कुण्डलिया ने शिविर को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here