खबरेंसुजानगढ़ हरे पेड़ों को काटने की शिकायत By Zishaan Bhati - August 8, 2014 आर.टी. आई. कार्यकर्ता मुकेश दायमा ने जिला कलेक्टर को पत्र प्रेषित नया बास स्टेडियम के पास आवासन मण्डल को आवंटित गोचर भूमि पर भू माफिया द्वारा अधिकारियों की मिलीभगत से हरे पेड़ों को अवैद्य रूप से काट कर प्लॉटिंग करने की शिकायत की है।