शहर की बहुचर्चित चोरी प्रकरण में गिरफ्तार आरोपियो से 12 किलो चांदी व एक लाख रूपये बरामद किये है। थानाधिकारी बी आर खिलेरी ने बताया गिरफ्तार मौगली उर्फ अजय की निशानदेही पर 12 किलो 422 ग्राम चांदी बरामद की है ओर चोरी में शामिल जीवराज उर्फ पुखराज से पचास हजार नगद बरामद किये है। दोनो आरोपियो को शनिवार को न्यायलय में पेश कर दो दिन का रिमांड ओर लिया है। जबकी आरोपी मौगली उर्फ अजय को पनाह देने के आरोप में गिरफ्तार चांद उर्फ क्षितिज से पचास हजार रूपये बरामद कर न्यायलय में पेश किया। जहां न्यायधीश ने उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिये है। पुलिस आरोपियो से पूछताछ कर रही है ।