वैट के विरोध में कपड़ा व्यापारियों ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

Textile Trade Association

स्थानीय कपडा व्यापार संघ के बैनर तले मंगलवार को कपड़े पर वेट लगाने के विरोध में कपडा व्यवसायियों ने जुलुस निकाल कर उपखण्ड अधिकारी कार्यालय के सामने धरना देने के पश्चात एसडीएम फतेह मोहम्मद खान को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर वेट कर हटाने की मांग की।

कपडा व्यापार संघ के अध्यक्ष हनीफ भाटी ने बताया कि मंगलवार को राज्यव्यापी आन्दोलन के आव्हान पर कपड़ा व्यापारियों ने गांधी चौक से जुलुस निकाल कर वेट के विरोध में प्रर्दशन किया तथा बुधवार को कपडा व्यवसायी अपने अपने प्रतिष्ठानों को बंद रख कर राज्य सरकार द्वारा बजट में कपडे पर लगाये गए वेट का विरोध किया जाएगा। धरना प्रदर्शन में राजकुमार तोषनीवाल, गोविन्दप्रसाद कन्दोई, रामावतार क्याल, शंकरलाल पारीक, मौहम्मद असलम मौलानी, मुरारीलाल सराफ सहित अनेक कपडा व्यवसायी शामिल थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here