
शहर की बहुचर्चित चोरी प्रकरण में गिरफ्तार आरोपियो से पुलिस ने रिमाण्ड अवधि के दौरान और बरामदगी की है। सीआई भूराराम खिलेरी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मौगली उर्फ अजय तथा जीवराज उर्फ पुखराज की निशानदेही पर करीब सवा दो किलो चांदी, साढ़े बावन हजार रूपये का आईकॉन मोबाइल तथा करीब तीस-पैंतीस हजार रूपये कीमत का एक गिटार बरामद किया है। खिलेरी ने बताया कि रिमाण्ड अवधि पूरी होने पर आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया था। जहां दोनो आरोपियों को 21 तक पुलिस रिमाण्ड पर सौंपा गया है।