सुजानगढ़ में बरसात से निचली बस्तियों में भरा पानी

sujangarh-Rain

रविवार सुबह हुई बरसात के कारण सुजानगढ़ की निचली बस्तियो में पानी भर गया। जिससे लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। ुबह करीब साढ़े चार बजे शुरू हुई बरसात से कस्बे के नलिया बास, होली धोरा, हरिजन बस्ती, नया बास, गांधी चौक में पानी भर गया। जिसकी दोपहर तक निकासी होती रही। वहीं होली धोरा व हरिजन बस्ती में देर शाम तक भी पानी की निकासी नहीं होने पाने सेे मौहल्लेवासियो को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

मौहल्लेवासियों में प्रशासन के प्रति आक्रोश है। मौहल्लेवासियों को कहना है कि पानी का लगातार भराव रहने के बावजूद भी प्रशासन पानी निकासी का कोई पुख्ता इंतजाम नहीं कर रहा है। शनिवार देर रात्री हुई व रविवार सुबह हुई बरसात से क्षेत्र के साण्डवा तथा बम्बू गांव की नीचली बस्तियों एवं गलियों में पानी भर गया। शनिवार रात दस बजे से साढ़े ग्यारह बजे तक हुई बरसात से गांव के हरिजन मौहल्ले सहित कईं घरों में पानी भर गया। हरिजन मौहल्लेवासी पिछले दो-तीन दिन से बरसाती की पानी के भराव से हो रही परेशानी को झेल रहे हैं। गांव की गलियों में पानी भरा होने के कारण राहगीरों एवं वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

शनिवार रात को हुई बरसात से लोगों के घरों में पानी घुस गया। जिसे निकालने के लिए लोग रात भर मशक्कत करते रहे। साण्डवा-उडवाला सड़क मार्ग पर लगा 11 हजार के.वी. विद्युत लाईन का पोल बरसाती पानी से मिट्टी का कटाव होने के कारण गिरने के कगार पर खड़ा है तथा सी.सी. सड़क के नीचे से भी मिट्टी बह गई है, जिससे सड़क के भी टूटने की आशंका बनी हुई है तथा भारी वाहन के गुजरने से बड़ा हादसा होने की आशंका बनी हुई है। गांव की गौचर भुमि, देव गौंसाई औरण पशु मेला स्थल में मेले के दौरान होने वाली आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए बनाये गये पानी के हौद की दीवारों में भी बरसाती पानी जाने से दीवार के नीचे से मिट्टी निकल कर हौद में चली गईहै। जिसके कारण हौद की दीवारें गिरने के कगार पर पंहूच चूकी है तथा एक कोने की दीवार ढ़ह गई है।

सरपंच महेश कुमार तिवाड़ी, पंच मुंशी खां पंवार, भंवरलाल सारण, रामनारायण, कनिष्ठ लिपिक प्रहलाद भार्गव, रेवन्तसिंह पंवार, गणेशमल मेघवाल, नेमीचन्द मेघवाल, ऋषिकुमार शर्मा, पदमाराम गुर्जर ने आदि ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया। इसी प्रकार गांव बम्बू में रविवार सुबह हुई तेज बरसात केे कारण गांव की निचली गलियों में पानी भर गया। गांव के भंवरसिंह राठौड़ के घर में चार-पांच फुट पानी भर गया। जिससे उनके घर में पुराने मकान होने के कारण खतरा बना हुआ है। ग्रामिणों की मदद से तीन बुस्टर पम्प व एक ट्रैक्टर लगाकर घर की चार दिवारी से घर में भरे पानी को एक कुए में डाला जा रहा है। प्रशासन की ओर से पानी निकासी का कोई प्रबन्ध नहीं किया गया है। जिसकी ग्रामिणों ने बीदासर एसडीएम को लिखित में शिकायत में हमारे गांव में पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण गंदे व बरसाती पानी की निकासी के लिए एक ट्यूबवैल बनवाने की मांग की है।

इनका कहना है कि
मैने पटवारी को निर्देश दे दिये हैं, जो मकान गिरा है। उसकी रिपोर्ट बनाकर भेजे। जिससे प्रधानमंत्री सहायता कोष से मुआवजा दिलवाया जा सके तथा पानी निकासी के लिए विकास अधिकारी से बात की गई है। एक पम्प स्थाई रूप से बम्बू ग्राम पंचायत में रहेगा।

सुशील कुमार सैनी
तहसीलदार
बीदासर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here