होली धोरा स्थित सुजानगढ़ शिक्षण संस्थान में स्वाधीनता दिवस हर्षोल्लास एवं समारोहपूर्वक मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस पर बहुजन संघर्ष समिति के प्रदेश महासचिव मोहम्मद अली, हाजी भंवरू खां मास्टर, सुल्तान खां ताजनाण, आलम खां, शाहिद खान ने विद्यालय मे ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उपस्थितजनों को सम्बोधित करते हुए बहुजन संघर्ष समिति के प्रदेश महासचिव मोहम्मद अली ने विद्यालय में वाटर कूलर देने की घोषणा की। संस्था निदेशक मुराद खान ने उपस्थितजनों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर अतिथियों ने प्रतिभावान विद्यार्थियों को पुरूस्कृत किया।