राजस्थान बार कौंसिल के आह्वान पर अभिभाषक संघ द्वारा शुक्रवार को दो बजे तक रखा गया सुजानगढ़ बंद पूर्णत: सफल रहा। शुक्रवार सुबह न्यायालय परिसर में एकत्रित होकर अधिवक्ताओं ने नारेबाजी की। उसके पश्चात बस स्टैण्ड होते हुए मुख्य बाजारों से गुजरते हुए रैली निकाली।
संघ अध्यक्ष एड. सुरेश शर्मा के नेतृत्व में निकाली गई रैली में अशोक कुमार पारीक, एड. श्यामनारायण राठी, पूसाराम सोनियासर, कुम्भाराम आर्य, बनवारीलाल बिजारणियां, भीमशंकर शर्मा, हरिश गुलेरिया, सलीम खान मोयल, मो. दयान, रजिया बानो, गोरधन चौधरी, रामसिंह, प्रदीप कठातला, हरिश पाण्डिया, सुरेन्द्र मिश्रा, बाबूलाल सिंगोदिया, गजेन्द्रसिंह, विजेन्द्रसिंह सहित अनेक अधिवक्तागण शामिल थे।