श्रीराम गोपाल गाड़ोदिया उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मन्दिर में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई। आदर्श शिक्षण संस्थान चूरू के शैलेन्द्र कुमार शर्मा, सचिव लक्ष्मणसिंह राठौड़ व विद्यालय के प्रधानाचार्य जितेन्द्रसिंह भदौरिया ने दीप प्रज्जवलन कर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। 14,17 व 19 वर्षिय कबड्डी व खो-खो की प्रतियोगितायें आयोजित की गई।
प्रतियोगिता संयोजक जितेन्द्रसिंह भदौरिया ने बताया कि 14 व 17 वर्षिय कबड्डी में श्रीडूंगरगढ़ की छात्राओं ने विजय प्राप्त की। 14 वर्षिय छात्रों में बीदासर विजेता व श्रीडूंगरगढ़ उपविजेता तथा 17 वर्षिय में श्रीडूंगरगढ़ विजेता व सादूलपुर उपविजेता रहे। दो दिवसीय प्रतियोगिता में 300 छात्र-छात्रायें एवं 20 कोच ने भाग लिया है।