मलसीसर को हराकर जसवन्तगढ़ ने जीत ट्रॉफी

Shutig Child competition

स्थानीय प्रगति नगर में युवा क्लब के द्वारा स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर अन्र्तराज्य शुटिग बाल प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता का उद्घाटन थाना प्रभारी बी आर खिलेरी, प्रधान नानी देवी गोदारा ने खिलाडियों से परिचय कर किया। उदघाटन मैच सालासर व प्रगति नगर के मध्य खेला गया।

जिसमें सालासर ने 2-1 से प्रगतिनगर को पराजित कर दिया। प्रतियोगिता का फाईनल मैच जसवंन्तगढ व मलसीसर के मध्य खेला गया। मलसीसर ने जसवन्तगढ को तीन शून्य से हरा कर ट्राफी पर कब्जा किया। थाना प्रभारी बी आर खिलेरी एवं प्रधान नानीदेवी का स्वागत मनीष गोदारा, जनार्दन जांगीड़ पीथाराम गुलेरिया, गिरधारी लाल दुधवाल बलदेव ढाका, तिलोक दुधवाल नारायण डूकिया ने किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here