
स्थानीय प्रगति नगर में युवा क्लब के द्वारा स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर अन्र्तराज्य शुटिग बाल प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता का उद्घाटन थाना प्रभारी बी आर खिलेरी, प्रधान नानी देवी गोदारा ने खिलाडियों से परिचय कर किया। उदघाटन मैच सालासर व प्रगति नगर के मध्य खेला गया।
जिसमें सालासर ने 2-1 से प्रगतिनगर को पराजित कर दिया। प्रतियोगिता का फाईनल मैच जसवंन्तगढ व मलसीसर के मध्य खेला गया। मलसीसर ने जसवन्तगढ को तीन शून्य से हरा कर ट्राफी पर कब्जा किया। थाना प्रभारी बी आर खिलेरी एवं प्रधान नानीदेवी का स्वागत मनीष गोदारा, जनार्दन जांगीड़ पीथाराम गुलेरिया, गिरधारी लाल दुधवाल बलदेव ढाका, तिलोक दुधवाल नारायण डूकिया ने किया ।