
प्रजापिता ब्रह्मकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय के स्थानीय सेवा केन्द्र पर शुक्रवार सुबह रक्षा बंधन का पर्व अवगुणों का त्याग करने के संकल्प के साथ मनाया गया। केन्द्र संचालिका बी.के. सुप्रभा ने इस अवसर पर उपस्थितजनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस पावन पर्व पर हमें आलस्य व क्रोध न करने का संकल्प करना चाहिये।
हमें गुणों की गांठ बांधकर अवगुणों का त्याग करना चाहिये। इस अवसर पर उन्होने राखी का आध्यात्मिक महत्व के बारे में भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी। कार्यक्रम में बी.के. मुरली, बी.के. अन्नपूर्णा, बी.के. ममता, बी.के. लीला, भूपेन्द्र जैन, नुपुर जैन, बजरंगलाल, शंकर सामरिया, गणेशमल , बी.के. महावीर मोदी, सांवरमल अग्रवाल, बी.के. तेजकरण सोनी सहित अनेक लोग उपस्थित थे।