गुणों की गांठ बांधकर अवगुणों का त्याग करें – सुप्रभा

Service Center

प्रजापिता ब्रह्मकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय के स्थानीय सेवा केन्द्र पर शुक्रवार सुबह रक्षा बंधन का पर्व अवगुणों का त्याग करने के संकल्प के साथ मनाया गया। केन्द्र संचालिका बी.के. सुप्रभा ने इस अवसर पर उपस्थितजनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस पावन पर्व पर हमें आलस्य व क्रोध न करने का संकल्प करना चाहिये।

हमें गुणों की गांठ बांधकर अवगुणों का त्याग करना चाहिये। इस अवसर पर उन्होने राखी का आध्यात्मिक महत्व के बारे में भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी। कार्यक्रम में बी.के. मुरली, बी.के. अन्नपूर्णा, बी.के. ममता, बी.के. लीला, भूपेन्द्र जैन, नुपुर जैन, बजरंगलाल, शंकर सामरिया, गणेशमल , बी.के. महावीर मोदी, सांवरमल अग्रवाल, बी.के. तेजकरण सोनी सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here