जहरीला पदार्थ खाने से भाई बहिन की मौत

Poisonous substance

तहसील के सांडवा ग्राम में जहरीला पदार्थ का सेवन करने से दो भाई-बहिन की मौत हो गई। जबकि दोनो भाई बहिनो की मां को अचेतावस्था में प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रैफर किया गया है। थानाप्रभारी राणीदान चारण ने बताया की हरिदास स्वामी ने एक लिखित रिर्पोट दी कि मेंरे भतीजेे जेठदास के लडके कन्हैयालाल (13) व उसकी बहिन रेखा (12) की रविवार दोपहर को जहरीला पदार्थ का सेवन करने से तबीयत बिगड़ गई थी।

तबीयत बिगडने पर दोनो बहिन भाई क ो सरकारी अस्पताल इलाज के लिए ला रहे थे, की कन्हैयालाल की रास्ते में ही मौत हो गयी। जबकि रेखा की उपचार के दौरान मौत हो गयी। इसी दौरान दोनो भाई बहिन की माँ राधा देवी की तबीयत बिगड गयी। उसे सरकारी अस्पताल लाने पर पता चला कि उसने भी जहरीला पदार्थ का सेवन किया है। चिकित्सकों ने राधा देवी का प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे बीकानेर के लिए रैफर कर दिया है। थानाप्रभारी ने बताया की दोनो भाई बहिनो की मौत संदिग्ïध लग रही है। जाँच से ही सत्यता का पता चलेगा। वही चिकित्सक अजय ढाका ने बताया कि फोरेएड मुंगफ ली की फसल के दौरान कटनाशक के रूप में उपयोग किया जाता है।

इन दोनो बच्चों व उनकी माँ द्वारा उसका उपयोग करने से मौत होना प्रथमदृष्टिय लग रहा है। पुलिस ने दोनो भाई बहिनों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिये। सुचना मिलने पर उप पुलिस अधिक्षक हैमाराम चौधरी ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानाकारी ली। मौके पर सरकारी अस्पताल में ग्रामवासियो की भीड लग गयी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here