जल सरक्षण को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का उदृघाटन

Panchayat Samiti

स्थानीस पंचायत समिति परिसर में जल सरक्षण को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का उदृघाटन प्रघान नानीदेवी गोदारा ने दिप प्रज्ज्वलित कर किया । नानीदेवी गोदारा की अध्यक्षा में आयोजित कार्यशला को सम्बोधित करते हुए पूर्व प्रघान पूसाराम गोदारा ने कहा कि आदमी की पहली प्राथमिकता जल है बसराती पानी का सरक्षण करने के लिए सरकार ने अनेक योजना चला कर पानी बचाने के उपाय बताये ।

घटे जलस्तर पर चिन्ता व्यक्त करते आने वाले समय में पानी का इसप्रकार से दोहन हुआ बडा संकट पानी का होगा । इसलिए पानी सरक्षण करे । इस मौके पर भू जल संरक्षण के जोइन डाईरेक्टर राजेश भंडारी एवं भू जल वैज्ञानिक लक्ष्मणसिंह ,विकास अधिकारी सी आर मीणा ,ताराचंद सारणा धनश्याम नाक कच्छावा नें विचार व्यक्त किये ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here