सांसद कस्वां को ज्ञापन सौंपकर की समस्याओं के समाधान की मांग

MP Rahul Kaswan

सांसद राहूल कस्वां ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के रेस्ट हाऊस में जनसुनवाई की। इस दौरान अनेक लोगों ने जनसमस्याओं को लेकर सांसद को ज्ञापन सौंपकर उनके निराकरण की मांग की। जनसुनवाई में कस्बे की सफाई व्यवस्था एवं सफाई कर्मचारियों की लम्बित भर्ती का मुद्दा छाया रहा। सफाई कर्मचारियों की भर्ती में देरी को लेकर नगरपरिषद आयुक्त से जवाब तलब करने पर आयुक्त ने आगामी सात सितम्बर तक भर्ती करने का आश्वासन दिया।

पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच के जिला अध्यक्ष भंवरलाल गिलाण ने ज्ञापन सौंपकर जोधपुर – सराय रोहिल्ला सुपर फास्ट को रोजाना चलाने के साथ ही हरिद्वार तक बढ़ाने, सुजानगढ़ रेलवे स्टेशन पर आधारभूत सुविधायें बढ़ाने, बान्द्रा- जोधपुर सूर्य नगरी एक्सप्रेस को बढ़ाकर सुजानगढ़ तक करने, सराय रोहिल्ला-सुजानगढ़ को डेगाना तक बढ़ाने, जोधपुर – रेवाड़ी को सरायरोहिल्ला तक बढ़ाने, बीकानेर-डेगाना सवारी गाड़ी को वापस चलाने, बीकानेर-जयपुर वाया रतनगढ़, डेगाना फास्ट पैसेन्जर गाड़ी चलाने, डेगाना-रतनगढ़ के बीच डेमू गाड़ी चलाने, जोधपुर-कामख्या एक्सप्रेस को शुरू करवाने, नगरपरिषद में सफाई कर्मचारियों की भर्ती करवाने की मांग की है। इसी प्रकार रेवन्तमल पंवार, गणेश लाखन, रतनलाल नायक, दिलीप धवल, शिवाजी ढ़ेनवाल, प्रेमराज हठवाल, रामस्वरूप बारवासा, सुरेन्द्र बाल्मिकी, मिथुन सियोता ने ज्ञापन सौंपकर सफाई कर्मचारियों की लम्बित पड़ी भर्ती करवाने तथा हरिजन बस्ती से गंदे पानी की निकासी करवाने, नालों की सफाई करवाने की मांग की है। इसी प्रकार महेश जोशी, वैद्य भंवरलाल शर्मा, पार्षद मनोज पारीक, बनवारी गुरू, पार्षद गणेश मण्डावरिया ने ज्ञापन सौंपकर रेलवे फाटक नं. सी. 22, सी. 23 व सी 24 के साईडो व रास्तों में जमा गंदे पानी की समस्या का समाधान करवाने की मांग की है। इसी प्रकार सुजानगढ़ जागृति मंच के अध्यक्ष दिनेश पीपलवा ने ज्ञापन सौंपकर रेलवे बस स्टैण्ड पर बुकिंग खिड़की खुलवाने की मांग की है। पार्षदों ने राशन कार्ड नहीं मिलने से आम जनता परेशान होने एवं भामाशाह कार्ड योजना के शिविर में राशन कार्ड के शिविर भी लगाने की मांग की।

जिस पर सांसद ने जिला कलेक्टर से वार्ता कर समस्या का समाधान करने का वादा किया। वार्ड नं. 28 के नागरिकों ने कहा कि शराब की दुकान हटाये जाने के आदेश होने के बाद भी आज दिन तक शराब की दुकान नहीं हटी है। लोगों ने बताया कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री निहालचन्द मेघवाल के आगमन वार्ड नं. 28 में आवंटित शराब की दुकान की लोकेशन को जनहित को ध्यान में रखते हुए निरस्त किया गया था। लेकिन इसके बाद भी यह दुकान आज दिन तक नहीं हटी। जिस पर सांसद ने जिला आबकारी अधिकारी से वार्ता कर सात दिनों में दुकान हटाने के निर्देश दिये। जनसुनवाई के दौरान विधायक खेमाराम मेघवाल, पूर्व विधायक रामेश्वर भाटी, बुद्धिप्रकाश सोनी, प्रहलाद जाखड़, भंवरलाल गिलाण, वैद्य भंवरलाल शर्मा, मनोज पारीक, बनवारी गुरू, गोपाल सोनी, महेश जोशी, गणपतराम डोकीवाल, गंगाधर लाखन, जितेन्द्र भार्गव, पार्षद मनोज पारीक, सत्यनारायण सांखला, अंजनीकुमार रांकावत, मदनलाल इन्दौरिया, युसुफ गौरी, अमरचन्द भाटी, गणेश मण्डावरिया, मदनलाल सैन, विष्णुदत त्रिवेदी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे। जनसुनवाई के बाद सांसद राहूल कस्वां ने भामाशाह कार्ड योजना के सूर्य भगवान मन्दिर में आयोजित शिविर का अवलोकन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here