लाखो रूपयो की चोरी का किया पर्दाफाश दो युवक गिरफ्तार

mogli-Arrest

गत एक पखवाडे पूर्व में स्थानीय भोजलाई बास सिथत एक मकान में हुई चोरी का पुलिस ने खुलाशा किया है । पुलिस ने चोरी के आरोप में एक व्यक्ति को सालासर से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । थाना प्रभारी बी आर खिलेरी ने बताया कि 27 जुलाइ को दिनेश पुत्र जगन्नाथ सोनी ने लिखित रिपोर्ट दी कि मै अपने पिता का इलाज करवाने बाहर गया हुआ था कि वापिस लौटने पर मकान के ताले टुटे मिले ओर मकान में रखी आलमारी में रखी चांदी सोने के आभूषण नगद चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करवाइथी । पुलिस ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अलग दल गढित विभिन्न स्थानो पर दबिश देकर कर आरोपियो की तलाश शुरू कर दी । पुलिस ने मुखवीर की इतला पर मोगली उर्फ अजय चौधरी व जिवराज उर्फ पुखराज को गिरफृतार किया है ।

खिलरी ने बताया कि आरोपी मौगली उर्फ अजय नेदिनेश सोनी के घर में चोरी करना कबूल करते हुए पुलिस को बताया कि उसका एक और साथी नंदकिशोर स्वामी व जीवराज उर्फ पुखराज ने मिलकर चोरी की घटना को अजंमा दिया और चोरी के सामाना का गनेडा रोड स्थित एक खेत में सामान का बटवारा किया । उसके बाद वहा से जयपुर से दिल्ली चले गए । पुलिस के अनुसार जिवराज उर्फ पुखराज निवासी हनुमानघोरा ने बताया कि नंदकिशोर स्वामी व मौगली उर्फ अजय दिनेश सोनी के घर में प्रवेश किया और मै घर के बाहर निगरानी कर रहा था । पुखराज ने बताया कि मेरे पिता जी बिमार थे उपके इलाज के लिए पैसे की जरूरत थी मोगली उर्फ अजय ने पैसा लालच दिया ।मांगली ने घटना के बाद उसे पचास हजार रूप्ये देना बताया है । पुलिस ने बताया कि मामले की जांच कर रही चोरी गया सामान बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है इस चोरी का मुख्य आरोपी नंदकिशोर स्वामी की तलाश कि जा रही है ।

आरोपी है शातिश चौर
नंदकिशोर स्वामी, मौगली उर्फ अजय के खिलाफ सुजानगढ थाने चोरी के मामले दर्ज और मारपीट नकबजी के कई मुकदमे दर्ज है सुजानगढ थाने का हीस्टीशीटर नंदकिशोर स्वामी है ।

लाखो रूपयो की चोरी का किया पर्दाफाश
शहर की बहुचर्चित चोरी का पुलिस ने खुलाशा कर दो युवको को गिरफ्तार करने सफलता हासिल की है । थाना प्रभारी भूराराम खिलेरी ने बताया कि शहर के ज्वैलरी व्यवसायी के आवास पर हुई चालिस किलो चांदी एवं सोने के अलावा नगद चोरी का रहष्य उदृघाटित करते हुए पुलिस ने मौगली उर्फ अजय व जिवराज उर्फ पुखराज को गिरफृतार कर पूछताछ कर रही है ।पुलिस ने बताया चोरी का मुख्य आरोपी नंदकिशोर स्वामी पुलिस की गिरफ्त दुर है पुलिस उसे गिरफ्तार के प्रयास कर रही है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here