नवनियुक्त भाजपा चूरू जिला अध्यक्ष गौरीशंकर मण्डावेवाला के सुजानगढ़ आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया। मण्डल कार्यालय में आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला अध्यक्ष मण्डावेवाला ने स्पष्ट रूप से कहा कि पार्टी में चल रही धड़ेबाजी तथा गुट बाजी को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। पार्टी को सर्वोपरि बताते हुए जिला अध्यक्ष ने कहा कि महत्वाकांक्षा सभी की होती है, लेकिन सबसे ऊपर पार्टी है। पार्टी में अनुशासनहीनता को सहन नहीं किया जायेगा तथा पार्टी हित में कार्य करने वाले को उचित सम्मान मिलेगा।
उन्होने कार्यकर्ताओं से पार्टी हित में मतभेद व मनभेद समाप्त करने का आग्रह करते हुए कहा कि लोकसभा एवं विधानसभा चुनावों की तरह पंचायत एवं नगरपरिषद चुनावों में भाजपा को भारी बहुमत से विजयी दिलावें। मण्डावेवाला ने भामाशाह योजना के बारे में विस्तृत जानकारी देेते हुए कार्यकर्ताओं से पात्र व्यक्ति को इस योजना का लाभ दिलाने की अपील की। इससे पूर्व जिला अध्यक्ष गौरीशंकर मण्डावेवाला के सुजानगढ़ आगमन पर विधायक खेमाराम मेघवाल, पूर्व विधायक रामेश्वरलाल भाटी, नगरपरिषद सभापति डा. विजयराज शर्मा, विष्णुदत त्रिवेदी, मदनलाल इन्दोरिया, एड. श्यामनारायण राठी, भंवरलाल गिलाण, अब्दूल सबूर बेहलीम, प्रकाश भार्गव, राजकुमार सोनी बीदासर, विमल टेलर, गणपतराम डोकीवाल, यशोदा माटोलिया, पवन माहेश्वरी, हेमराज माली, नन्दलाल घासोलिया, अमरचन्द भाटी, सांवरमल अग्रवाल, मदनलाल सैन, गणेश मण्डावरिया, प्रहलाद जाखड़, एड. विजेन्द्रसिंह, महावीरसिंह पार्वतीसर, अंजनीकुमार रांकावत, खुशीराम चान्दरा सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर स्वागत किया।
बैठक को विधायक खेमाराम मेघवाल, पूर्व विधायक रामेश्वर भाटी, सभापति डा. विजयराज शर्मा ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर मनीष दाधीच, महावीरसिंह परावा, बनवारी गुरू, विजय चौहान, राहूल, दिलीप चौधरी सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे। संचालन राजेन्द्र गिडिय़ा ने किया। इसी प्रकार भाजपा आयुर्वेद प्रकोष्ठ के प्रदेश मंत्री वैद्य भंवरलाल शर्मा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सालासर रोड़ स्थित चौधरी होटल पर जिला अध्यक्ष गौरीशंकर मण्डावेवाला का स्वागत किया। इस अवसर पर मनीष दाधीच, दीपक शर्मा, विजय चौहान, एड. विजेन्द्रसिंह, महावीरसिंह परावा, गोपाल पारीक, दिनेश शर्मा, खुशीराम चान्दरा, आसीफ राईन, दिलीप चौधरी, महेश जोशी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।