चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सुजानगढ़ शहर एवं कानूता में व्यापारियों के यहां से अलग-अलग सामान के नमूने लिये। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुजानगढ़ के बजरंग ट्रैडिंग कम्पनी से गोपाल जी घी, श्रीराम ट्रैडिंग कम्पनी से सोया तेल का तथा कानूता में श्रीराम मिष्ठान भण्डार से मिठाई एवं जसनाथ किराणा स्टोर से घूमर नमक के सैम्पल लिये हैं। विभागीय टीम में फूड इंस्पेक्टर नागरमल ढ़ाका व मदनलाल बाजिया आदि शामिल थे। बाजिया ने बताया रक्षा बंधन के त्यौंहार को ध्यान में रखते हुए विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाया गया है। जिसके तहत सैम्पल लेने की कार्यवाही की जा रही है।