रिक्त पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति की मांग को लेकर श्री गणेशीलाल झंवर राजकीय बालिका उमा विद्यालय की छात्राओं का आन्दोलन आठवें दिन भी जारी रहा है। आन्दोलन के तहत गुरूवार को छात्राओं ने विद्यालय से रैली निकाली तथा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करती हुई गांधी चौक पंहूची। जहां पर छात्राओं ने शिक्षा मंत्री का पुतला फुंका।
इससे पूर्व विगत आठ दिनों से तालाबंदी कर आन्दोलन कर रही छात्राओं का आरोप है कि उनकी सुनने वाला कोई नहीं हैं। इन्द्रा प्रजापत व प्रियंका टाक ने बताया कि विद्यालय में पिछले एक वर्ष से प्रधानाचार्य ,वरिष्ठ शिक्षक विज्ञान, हिन्दी, इतिहास, भूगोल सहित दो ओर शिक्षकों के पद रिक्त होने से विद्यालय में अध्ययनरत बालिकाओ की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। इस बारे में शिक्षा विभाग को लिखित व मौखिक अवगत करवाने के बावजूद भी विभाग द्वारा बच्चों की पीड़ा नही सुनने पर बालिकाओं ने आन्दोलन का रास्ता अपनाया है और विगत आठ दिनों से विद्यालय की बालिकाऐं आन्दोलनरत है । बालिकाओं ने इससे पूर्व में विधायक खेमाराम मेघवाल, पूर्व विधायक रामेश्वरलाल भाटी, शिक्षा विभाग के अधिकारियों से मिल कर स्कूल की स्थिति की जानकारी देकर शिक्षक लगाने की मांग की थी।
इन्द्रा प्रजापत ने बताया कि शिक्षकों नियुक्ती नही की गई तो आन्दोलनरत बालिकाऐं चूरू में जिला शिक्षा अधिकारी का घेराव करेगी। बालिकाओं ने बताया कि शिक्षा विभाग ने दो शिक्षकों की नियुक्ती की, लेकिन जो शिक्षक लगाए हैं वे थ्रर्ड ग्रेड के है, जबकी प्रथम श्रैणी के शिक्षकों की आवश्कता है। सूत्रों के अनुसार इस विद्यालय को पिछली सरकार ने अप्रेल माह 2013 में क्रमौन्नत कर दी। लेकिन राज्य सरकार के रिकार्ड में प्रधानचार्य एवं व्याख्याता के पद स्वीकृत नही है।