सातवें दिन भी नहीं खुले झंवर स्कूल के ताले

jhanwar-school

स्थानीय श्री गणेशीलाल झंवर राजकीय बालिका उमा विद्यालय की छात्राओं ने सातवे दिन भी स्कूल को ताला लगा कर शिक्षक लगाने की मांग की। बुधवार को बालिकाओं ने स्थानीय विधायक खेमाराम मेघवाल से पुन: वार्ता कर विषयाध्यापक लगाने की मांग की, लेकिन वार्ता बेनतीजा रही है। विधायक खेमाराम के आदेशों पर जिला शिक्षा अधिकारी ने चार शिक्षक लगाने के आदेश दिए थे। परन्तु दो शिक्षकों ने ही विद्यालय में पद भार ग्रहण किया, जबकि दो शिक्षक के बुधवार को नहीं आने पर छात्राओं का गुस्सा बरकरार है।

पूनम टाक ने बताया कि गुरूवार को गांधी चौक पर शिक्षा मंत्री कालीचरण सराफ का पूतला जलाया जाएगा ओर क्रमिक अनशन किया जाएगा। इन्द्रा प्रजापत ने बताया कि झंवर बालिका विद्यालय की सारी स्थिति से डीईओ रतनसिंह पुनिया को अवगत करवाया गया और बताया कि चार शिक्षक लगाने के आदेश के बावजूद भी मात्र दो शिक्षकों ने ही पदभार ग्रहण किया है। बालिकाओं ने बताया कि हिन्दी, इतिहास, भूगोल व प्रधानाघ्यापक के पद लम्बे समय से रिक्त होने से गत वर्ष का परीक्षा परिणाम सुजानगढ क्षेत्र में सबसे कम रहा है। शिक्षकों के अभाव में बालिकाओं की पढ़ाई चौपट हो रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here