
नया बास स्थित राजकीय झंंवर उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं द्वारा शिक्षक लगाए जाने की मांग को लेकर किया जा रहा आंदोलन शनिवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। आंदोलन के तहत शनिवार को छात्राओं ने सभापति डॉ. विजयराज शर्मा के आवास पर जाकर उनसे उच्चाधिकारियों से बात करने तथा सोमवार को आयोजित रैली को समर्थन दिए जाने का निवेदन किया।
इस पर सभापति ने छात्राओं को आश्वश्त किया कि जल्द ही वे जिला कलेक्टर व जिला शिक्षा अधिकारी से वार्ता कर समस्या समाधान के लिए प्रयास करेंगे। सभापति से मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में छात्रा पूनम टाक, सरिता स्वामी, पूनम दर्जी, तृप्ति तोषनीवाल, इन्द्रा प्रजापत, पूूजा स्वामी, ज्योति स्वामी, ज्योति सोनी सहित अनेक छात्राएं शामिल थीं। दूसरी ओर विद्यालय की तालाबंदी जारी रही। सैंकड़ों छात्राओं ने विद्यालय के सामने दरी व टेंट लगाकर धरना जारी रखा। शनिवार को भी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए शिक्षक लगाए जाने की मांग छात्राओं द्वारा की जाती रही।