सेवा बस्ती स्थित आदर्श विद्या मन्दिर विद्यालय में कृष्ण जन्माष्टमी एवं गोगानवमी के अवसर पर झांकी दर्शन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें नागकन्या, शिव परिवार, खाटू श्याम, भक्तिमती मीरां आदि की झांकिया सजाई गई। मौजीदास जी की बगीची के महन्त पूसादास जी महाराज की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला व्यवस्थापक शैलेन्द्र सिंह थे व जिला कोषाध्यक्ष एड. श्यामनारायण राठी थे। झांकियों को देखने के लिए लोगों का देर रात तक तांता लगा रहा। प्रधानाचार्य बनवारीलाल जांगीड़ ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।