
जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर रामगोपाल गाड़ोदिया आदर्श विद्या मन्दिर में कृष्ण बनो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 162 प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक सजीव चित्रण की प्रस्तुतियों से उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। युवा उद्यमी भागीरथ करवा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित प्रतियोगिता के विशिष्ट अतिथि नन्दलाल घासोलिया थे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता सीताराम रिणवां ने की। कार्यक्रम में रामकरण, नरेन्द्र काछवाल, शंकर करवा, विकास, आकाश, नरेन्द्र दाधीच, नन्दकिशोर स्वामी, पंकज शर्मा ने भजनों की सुमधुर प्रस्तुतियां दी।