सरकारी सम्पति को नुकसान पंहूचाने एवं राजकार्य में बाधा पंहूचाने के आरोप में 11 गिरफ्तार

sandwa (2)

वृत क्षेत्र की साण्डवा पुलिस नेे राजकार्य में बाधा डालने एवं सरकारी सम्पति को नुकसान पंहूचाने के आरोप में 11 जनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार सरकारी सम्पति को नुकसान पंहूचाने एवं राजकार्य में बाधा पंहूचाने के आरोप में लालचन्द सोनी, विक्रमसिंह राजपूत, ताराचन्द नाई, बाबू खां, राजेश ब्राह्मण, पुखराज नाई सभी निवासीगण साण्डवा, प्रभूराम गोदारा निवासी परावा, सुनील सुथार व पुनीत जांगीड़ निवासी बीदासर, देवनाथ सिद्ध व भागीरथ सिद्ध निवासीगण धनेरू को गिरफ्तार किया है।

sandwa

सनद रहे कि 25 अगस्त सोमवार को निजी बस की टक्कर से मांगीलाल सुथार की दो लड़कियों अनिता व निकिता की मौत के बाद उपजे जनाक्रोश ने घटना को कारित करने वाली बस के साथ ही बीदासर थाना पुलिस की जीप को आग लगा दी थी तथा पथराव कर पुलिस के दो जवानों को घायल कर दिया था। जिसका मुकदमा साण्डवा थाने के मुंशी कुम्भाराम ने दर्ज करवाया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here