हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाया गणेश जन्मोत्सव

Ganesh Chaturthi

गणेश चतुर्थी महोत्सव के दौरान भगवान श्री गणेश का जन्मोत्सव कस्बे के मन्दिरों में धूमधाम से मनाया गया। एन.के. लोहिया स्टेडियम के पास स्थित श्रीसिद्धि गणेश मन्दिर में गणेश जन्मोत्सव पर भगवान श्री गणेश का आर्कषक श्रृंगार किया गया। वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विघ्नविनाशक की पूजा-अर्चना की गई।

इस अवसर पर केक काटकर गणेश जन्मोत्सव मनाया गया। हैप्पी बर्थ डे टू यू तथा गणपति बप्पा मौरया से मन्दिर गुंज उठा। इससे पूर्व बीती रात्री को मन्दिर परिसर में आस्था म्युजिकल ग्रुप द्वारा भजनों की सुमधुर प्रस्तुति दी गई। रवि ओम त्रिशुली एण्ड पार्टी द्वारा शिव परिवार, काली माता, हनुमान सहित अनेक सजीव झांकियों का मनभावन प्रदर्शन किया गया। सुबह तक चली भजन संध्या में सैंकड़ों लोगों ने उपस्थित रहकर भजनामृत का पान किया।

श्रीसिद्धि गणेश सेवा समिति के तत्वाधान में आयोजित इस आयोजन को सफल बनाने में भागीरथ करवा, अरविन्द सोनी, सुरेश अरोड़ा, गोपाल सोनी सहित अनेक गणेश भक्त जुटे हुए हैं। इसी प्रकार कस्बे के दुलियां बास स्थित परशुराम गार्डन में बालाजी सेवा समिति द्वारा आयोजित गणेश चतुर्थी महोत्सव में गणेश जन्मोत्सव धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। गणेश जन्मोत्सव के बाद भगवान गजानन का अभिषेक किया गया। शाम को महाआरती की गई।

एक सितम्बर तक चलने वाले इस आयोजन को सफल बनाने में रविकान्त प्रजापत, सुनील सोनी, विक्रम सोनी, गोविन्द प्रजापत, रवि शर्मा, बलराम सोनी, विकास सोनी, सांवरमल प्रजापत, प्रदीप गौड़, हरिओम सोनी, रमेश प्रजापत, महावीर शर्मा, नोरतन सामरिया, विमल सैन सहित अनेक गणेश भक्त जुटे हुए हैं। इसी प्रकार अगुणा बाजार स्थित लक्ष्मीनाथ मन्दिर में गणेश चतुर्थी के अवसर पर भगवान श्री गणेश के 21 हजार लड्डुओं का भोग लगाया गया। इससे पूर्व गुरूवार रात्री को बऊधाम के पीठाधीश्वर रतिनाथ जी महाराज ने भजनों की स्वर लहरियां बिखेरते हुए म्हारो गणपतिया निज मन्दिर में, गणेश आया रिद्ध-सिद्ध लाया, दी ज्यो ए काली मात, ना स्वर है ना सरगम, कईं खेल्या कईं खेलसी, कुछ संग आया, सांई तेरा नाम रटूंगा, मेरा नाम हनुमान आदि भजनामृत का अमृत पान करवाया।

देर रात तक चली भजन संध्या में सैंकड़ों जनों ने उपस्थित होकर पुण्य लाभ कमाया। शुक्रवार को गणेश चतुर्थी के अवसर पर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-अभिषेक के बाद शाम को भगवान श्री गणेश की शोभायात्रा क स्बे के प्रमुख मार्गों से निकाली गई। इस आयोजन को सफल बनाने में नरेन्द्र भारती मिश्र, आनन्द मंगल मिश्र, ओमप्रकाश मिश्र, सालासर के बाबूलाल पुजारी, केसरदेव, नानू महाराज सहित अनेक गणेश भक्त जुटे हुए हैं। इसी प्रकार गुरूवार शाम को बऊधाम पीठाधीश्वर संत रतिनाथ जी महाराज के सानिध्य में मिश्रा गेस्ट हाऊस में गणेश चतुर्थी का सिंजारा मनाया गया। जिसमें सभी भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here