
स्थानीय पुलिस ने गत रात्री को जुआ खेलते छह जने को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी भूराराम खिलेरी ने बताया कि मुखवीर की इतला पर गत रात्री को नयाबास क्लब के पास से विजय कुमार, विकास, जावेद, रमेश, फारूक तथा चांद को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार कर उनके कब्जे 25 हजार सात सौ पहन्द्र रूपये नगद व ताश की जोडी बरामद की है ।