19 तक बढ़ाई मेले की अवधि

Fair

कस्बे के स्टेशन रोड़ स्थित जाटों के नोहरे में प्रदेश के प्रमुख एवं शेखावाटी के लोकप्रिय समाचार पत्र दैनिक उद्योग आस-पास द्वारा लगाये जा रहे मेगा ट्रैड फेयर का उपखण्ड अधिकारी फतेह मोहम्मद खान ने गुरूवार को अवलोकन किया। अपनी सहधर्मिणी के साथ आये उपखण्ड अधिकारी फतेह मोहम्मद खान ने कहा कि जन समस्याओं के प्रमुखता से उठाने वाले समाचारपत्र दैनिक आस-पास द्वारा किये गये इस आयोजन की व्यवस्थायें शानदार एवं तारीफ के काबिल है। खान ने मेलों को भारतीय संस्कृति का संवाहक बताते हुए कहा कि मेलों का हमारी परम्पराओं को मजबूती प्रदान करने में अहम योगदान है। मेल-मिलाप का दूसरा नाम ही मेला है। जो यहां पर चरितार्थ होता दिखाई दे रहा है।

खान ने कहा कि वे आस-पास के मेगा ट्रैड फेयर में आ कर अभिभूत है। इस अवसर पर मेले के प्रबन्धक हनुमानप्रसाद शर्मा गुरूजी ने प्रतीक चिन्ह भेंट कर उपखण्ड अधिकारी फतेह मोहम्मद खान का स्वागत किया। इस अवसर पर मेले के मुकेश कुमार परिहार, व्यवस्थापक जीवनमल प्रजापत सहित अनेक दुकानदार एवं मेले में आये लोग उपस्थित थे। मेले के व्यवस्थापक जीवनमल प्रजापत ने बताया कि जनता की बेहद मांग पर मेले को 19 अगस्त मंगलवार तक बढ़ा दिया गया है। शेखावाटी के इस लोकप्रिय समाचार पत्र द्वारा लगाये गये मेले में सभी प्रकार की स्टॉलें एक ही छत के नीचे पूरा बाजार होने का आभास दे रही है। इस मेले में आम जन की आवश्यकता की सभी वस्तुऐं किफायती दरों पर उपलब्ध है। मेले में मेहमानवाजी के लिए चूरी, सौंफ, खाटा गोली उपलब्ध है तो किचन वेयर, स्कूल व ट्रैवलिंग बैग, क्रॉकरी, बच्चों के खिलौने, डियो, रंग-बिरंगी चूडिय़ा, लाख व मैटल की चूडिय़ां, आचार, मुरब्बा, चटनी, महिला सौंदर्य प्रसाधन, लुधियाना का रेडीमेड गारमेन्ट, ज्वैलरी, कम्प्यूटर-फ्रीज-टी.वी. के कवर सहित सारा सामान एक ही छत के नीचे किफायती दरों पर उपलब्ध है। मेले में श्रीराम केटर्स दिल्ली वालों द्वारा चाट बाजार लगाया गया है। जिसमें शुद्धता एवं गुणवता का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। कोहिनूर आईसक्रीम पर लोगों की भीड़ उमड़ रही है। मेले में भेलपूरी के दिवानों की भी कोई कमी नहीं है।

मेले के मुख्य आकर्षण न्यू कमल सर्कस को देखने के लिए लोग अपने पूरे परिवार के साथ दूर-दूर से आ रहे हैं। सर्कस के कलाकारों द्वारा दिखाई जा रही कलाबाजियों को देखकर हर कोई दांतो तले अंगुली दबा रहा है। मेले में कोलम्बस नाव व झूले पर झूलने के रोमांच से कोई भी दूर नहीं रहना चाह रहा है। मेले की व्यवस्थायें मेला मालिक मुकेश कुमार पडि़हार, प्रबन्धक हनुमानप्रसाद शर्मा गुरूजी व व्यवस्थापक जीवनमल प्रजापत देख रहे हैं।

1 COMMENT

  1. Shukriya for all update new news
    It is good news for us that rain comes in our areas and all farmers become verry happy. It’s good for air atmospher men and special for free cattle.
    Than kyu
    Heeralal poonia from kuwait
    My village shyampura

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here