
सांडवा थानान्तर्गत ग्राम उटालंड में भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में लगे कम्प्युटर ओर सौर उर्जा की बैट्ररी चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार ग्राम सेवक रामकुमार पुत्र नथूराम बावरी निवासी आगवा हाल ग्राम उटालड ने लिखित रिपोर्ट दी कि 14 अगस्त की रात्राी को किसी समय अज्ञात व्यक्ति ने कम्प्युटर और र्शो उर्जा की बैट्ररी चुरा ले गया । पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी ।