
राजकीय बगडिय़ा चिकित्सालय के पीएमओ डा. चैनरूप सेठिया को सेवानिवृति पर समारोह पूर्वक विदाई दी गई। चिकित्सालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में स्टाफ सदस्यों द्वारा डा. सेठिया का अभिनन्दन किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. अजय चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व पीएमओ डा. शेरसिंह राठौड़, डा. सरोज कुमार छाबड़ा, डा. प्रकाश काछवाल, डा. एस.एन. बजाज, डा. महेश वर्मा आदि मंचासीन थे।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डा. सेठिया की धर्मपत्नि डा. मधु जैन थी। डा. जे.के. सकरवाल ने स्वागत भाषण दिया तथा डा. दिलीप सोनी ने डा. सेठिया के जीवन वृत पर प्रकाश डाला। राजकीय चिकित्सालय के डा. जाटोलिया, डा. मैनपालसिंह, डा. रामजीत टाक, डा. टण्डन ने साफा बांधकर, शॉल ओढ़ाकर, श्रीफल व स्मृति चिन्ह भेंटकर पीएमओ डा. सेठिया का अभिनन्दन किया। अभिनन्दन पत्र का वाचन डा. सरोज कुमार छाबड़ा ने किया। कार्यक्रम में राजस्थान संयुक्त कर्मचारी महासंघ के जिला अध्यक्ष राजेश गौड़, केमिस्ट एसोशियसन अध्यक्ष भोमाराम बिजारणियां, अनिल शर्मा, पुरूषोतम सारड़ा, लैब एसोशियसन के प्रदीप बैद ने भी साफा बांधकर, शॉल ओढ़ाकर, श्रीफल व स्मृति चिन्ह भेंटकर पीएमओ डा. सेठिया का सम्मान किया।
डा. सेठिया ने अपनी सफलता में स्टाफ सदस्यों, शुभचिन्तकों, मित्रों और अपनी धर्मपत्नी डा. मधु जैन को देते हुए कहा कि इनके सहयोग के बिना हर काम असम्भव था। डा. सेठिया के सुपुत्र डा. विनीत सेठिया, डा. विदित सेठिया, डा. नेन्सी गुप्ता सेठिया, हाजी मोहम्मद, गंगाधर लाखन, डेडराज प्रजापत, शंकर स्वामी, पूनमचन्द काछवाल, कुन्दनमल स्वामी, लक्ष्मीकान्त गौड़, महेन्द्र बिजारणियां सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे। डा. सेठिया की पुत्रवधु डा. दीपिका जग्ग सेठिया ने आभार व्यक्त किया। संचालन घनश्यामनाथ कच्छावा ने किया।