स्थानीय पुलिस ने दहेज प्रताडऩा के आरोप में पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार शमा परवीन बानो ने इस्तगासे के जरिये अपने पति, ससुर और ससुराल के अन्य सदस्यों के खिलाफ दहेज प्रताडऩा का मामला दर्ज करवाया था। पुलिस ने पीडि़ता के पति मनी हब्बू रहमान तथा ससूर रशीद निवासी मेड़ता सिटी को गिरफ्तार किया है।