एकीकरण एवं समानीकरण के विरोध में 28 को बीकानेर में धरना

Dharna

राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत की स्थानीय शाखा की बैठक पंचायत समिति सभागार में त्रिलोकचन्द कीलका की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमें एकीकरण के नाम पर शिक्षा के साथ हो रहे खिलवाड़ के विरोध में प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर आगामी 28 अगस्त को शिक्षा निदेशालय बीकानेर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जायेगा। उप शाखा अध्यक्ष बनवारी कुल्हरी ने कहा कि सरकार एकीकरण एवं समानीकरण तथा निजीकरण के नाम पर शिक्षकों एवं छात्रों के साथ अन्याय कर रही है।

बैठक में भंवरलाल पाण्डर, आदूराम मेघवाल, लक्ष्मण नायक, महेन्द्र फिड़ोदा, हनुमान नायक, सम्पत शर्मा, पवन मीणा, रामकुमार मीणा, बाबूलाल स्वामी, बलदेव ढ़ाका, चैनरूप चौधरी, श्रवण भास्कर, मोहन मीणा, राजेन्द्र सारण, राजेन्द्र डूडी, भोभाराम, शिशपाल रणवां, गणपत हुडडा, विवेक बेदी, दीनदयाल झूरिया आदि शिक्षक उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here