हनुमान धोरा स्थित भगवान देवनारायण मन्दिर से अजमेर जिले के देवमाली के लिए गुर्जर समाज के पदयात्रियों का दल रवाना हुआ। भगवान देवनारायण के लिए रवाना हुए दल में 70 पदयात्री शामिल हैं। गाजे-बाजे के साथ रवाना हुए पदयात्रियों का दल कस्बे के प्रमुख्य बाजारों से होते हुए अपने गंतव्य की ओर रवाना हुआ। यात्रियों में रामनिवास गुर्जर, गोपाल, दौलतराम गुर्जर, मूलचन्द गुर्जर, नरेन्द्र कुमार, सुनील कुमार सहित अनेक देवनारायण भक्त शामिल थे। इस अवसर पर महावीर पोसवाल, शेरसिंह धाभाई, पार्षद बंशी गुर्जर, मुकेश गुर्जर सहित अनेक लोग उपस्थित थे।