
वृत क्षैत्र के सांडवा थानान्तर्गत ग्राम बाधसरा आथुना की रोही में एक विवाहिता ने कुंड में गिरने से मौत हो गई। पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर पहुच कर विवाहिता को कुड से निकाल कर शव को सांडवा अस्पताल की मौचरी रखवाया है ।
पुलिस सूत्रो के अनुसार बाधसरा आथूणा की रोही में खेत में बने दुलाराम बिडासरा की पुत्रवधु मुन्नीदेवी पत्नी श्रवण कुमार (30) की कुंड में गिरने से पानी डुब गई ओर उसकी मौत हो गई। थानाप्रभारी राणीदान चारण ने बताया कि मुन्नी देवी की मौत प्रथम दृष्टय आत्महत्या का लग रहा जांच करने पर सत्यता पता चलेगा।