सीकर में पी.जी. कर रहा युवक हुआ गुम

Chander Mohan

सीकर कोतवाली में एक युवक की गुमसूदगी दर्ज हुई है। पुलिस थाने में दर्ज प्रथम सूचना रिपोर्ट के अनुसार शिवराज पुत्र कृष्णकुमार पाराशर निवासी हाथरस उत्तरप्रदेश हाल निवासी गणेश मन्दिर के पास, सुजानगढ़ ने रिपोर्ट दी कि उसका भाई चन्द्रमोहन गत दो माह से सीकर में नवलगढ़ रोड़ पर विजन प्लस कोचिंग में अध्ययन कर रहा था तथा चरणसिंह कॉलोनी में सुधीर पुत्र हेमसिंह भींचर के घर पर पी.जी. कर रहा था।

जो 03 अगस्त 2014 को सुबह 5 से 6 बजे के बीच पी.जी. से बिना बताये निकल गया। पी.जी. मालिक द्वारा सूचना मिलने पर सीकर आकर काफी पुछताछ की, लेकिन चन्द्रमोहन का कोई पता नहीं चला। पुलिस ने गुमसुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here