
स्थानीय पुलिस थाने में एक वृद्धा ने अपनी पुत्र वधु एवं उसके भाई के खिलाफ जान से मारने की नियत से मारपीट करने एवं इज्जत खराब करने की कोशिश करने का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार सरस्वती पत्नि ताराचंद हरिजन निवासी सुजानगढ़ ने रिपोर्ट दी कि वह वृद्ध एवं विधवा महिला है। उसकी पुत्रवधु सुमन व उसके पीहरवाले आये दिन उससे झगड़ते हैं व उसके साथ मारपीट करते हैं।
वृद्धा ने रिपोर्ट में बताया कि 17 अगस्त को पुत्रवधु सुमन ने उसे जान से मारने की कोशिश की, जब उसने अपना बचाव करना चाहा तो सुमन ने स्वयं अपने ऊपर केरोसीन डालकर आत्महत्या करने की कोशिश की तथा कहा कि तुम्हे और तुम्हारे परिवार वालों को झूठे मुकदमें में फंसाउंगी। 18 अगस्त को सुमन का भाई ललित पुत्र पवन व दो जने अन्य आदमी पीडि़ता के घर आये और सुरेश पुत्र राधेश्याम के सामने ही उसके साथ मारपीट की तथा उसकी इज्जत खराब करने की कोशिश की तथा धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया और जाते-जाते वृद्धा का सिर दीवार से टकरा कर उसे अचेत कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।