भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की स्थानीय ईकाई द्वारा कस्बे के वार्ड नं. 8 स्थित मदरसा तालिमुल इस्लाम में मोर्चा अध्यक्ष युसुफ गौरी के सानिध्य में वृक्षारोपण किया गया। मोर्चा अध्यक्ष युसुफ गौरी ने बताया कि वृक्ष ही धरती का श्रृंगार है। इस अवसर पर बुद्धिप्रकाश सोनी, वैद्य भंवरलाल शर्मा, अब्दुल सबूर बेहलीम, भंवरलाल गिलाण ने स्वच्छ शहर-हरित शहर का नारा देते हुए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने का आह्वान किया।
मिडिया प्रभारी भंवरलाल गिलाण ने बताया कि पार्टी के प्रदेश कार्यालय से प्राप्त निर्देशानुसार वृक्षारोपण अभियान शुरू किया गया है। इसे गति प्रदान कर नगर को हरा-भरा करने की मुहिम चलाई जायेगी। इस अवसर पर लीलगरान समाज के अध्यक्ष सफी जी खिलजी, मंत्री मुमताज खुड़ी वाला, खजांची मो. अयूब गौरी, सदस्य सलीम गौरी, सदीक पंवार, हाफिज सराफत हुसैन व वैंकटेश काछवाल आदि उपस्थित थे।