
जोगलसर शराब ठेके के सेल्समैन को पिस्तौल दिखाकर शराब व नगदी लूट के दस दिन पुराने मामले में साण्डवा पुलिस ने दो जनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार बीकानेर जिले की नोखा तहसील के गांव रोडा निवासी भागीरथ विश्नोई एवं गांव मुकाम निवासी सोनू उर्फ सुभाष को गिरफ्तार किया है।
थाना अधिकारी राणीदान चारण ने बताया कि आरोपियों को सरदारशहर न्यायालय में पेश कर दो दिन का पी.सी. रिमाण्ड लिया है। सनद रहे कि साण्डवा थाना क्षेत्र के गांव जोगलसर में गत 6 अगसत को आये चार-पांच गाडिय़ों में आये डेढ़ दर्जन लोगों ने शराब ठेके के सेल्समैन श्रवणराम, पड़ौसी दुकानदार धन्नाराम, भंवरलाल को पिस्तौल से डरा धमकाकर 20 से अधिक कार्टून शराब एवं 15 हजार रूपये नगद लूट कर ले गये थे। जिनके खिलाफ सेल्स मैन श्रवणकुमार ने साण्डवा थाने में मामला दर्ज करवाया था।