शराब की दुकानें बंद करने की मांग

Alcohol1

युवक सेवा समिति के महासचिव सुरेन्द्र भार्गव व मो. सदीक छींपा के नेतृत्व में नेमीचन्द, ओमप्रकाश, कैलाश शर्मा, लियाकत, शंकरलाल, जमील टाक, इरफान टाक, इस्माईल, युसुफ राव, साजिद राव, सद्दाम टाक, इकराम टाक, आबिद, अयुब, मो. अली, रफीक राव, श्यामसुन्दर सहित अनेक लोगों ने हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन जिला आबकारी अधिकारी के नाम आबकारी निरीक्षक को सौंपकर करणी मार्केट में संचालित अंग्रेजी व देशी शराब की दुकानों को आबकारी नीति व नियमों के विपरित बताते हुए बंद करने की मांग की है।

ज्ञापन में लिखा है कि शराब की दुकानों से मात्र 60 मीटर की दूरी पर नामदेव मन्दिर, 100 मीटर की दूरी पर कैलाशपुरी मन्दिर, 80 मीटर की दूरी पर गंगाबिशन झंवर राजकीय प्राथमिक विद्यालय स्थित होने के साथ ही पंजीकृत मदीना मस्जिद व मदरसा भी 200 मीटर के दाये में आते हैं। ज्ञापन में नया बास, धिंगाणियां बास, पुलिया आदि आवासीय बस्तियों का हवाला देते हुए बताया गया है कि उक्त शराब की दुकानें महिलाओं के साथ छेड़छाड़ का कारण बनती है, बल्कि हार्डकोर अपराधियों की शरणस्थली भी है।

जहां से हिस्ट्रीशीटर अपराधियों की गिरफ्तारियां भी की गई है। ज्ञापन में रात 12 बजे तक ठेकों के अन्दर बैठकर और सड़क किनारे बैठकर शराब पीकर महिलाओं से छेड़छाड़ करने, राहगीरों से झगड़े-फसाद करने, खड़े वाहनों से तोड़-फोड़ करने की घटनाओं से जनाक्रोश चरम पर है। ज्ञापन में जांच कर अतिशीघ्र शराब की दुकानों को बंद करने की मांग की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here