
दी यंग्स क्लब ऑफ सुजानगढ द्वारा शुक्रवार को स्व. रायकंवरी देवी भूतोडिया की पुण्य स्मृति में उनके सुपुत्रों जुगराज, नवरतन, ताराचन्द, कमल, मदनलाल भूतोडिया के सौजन्य से नगर के राजकीय झंवर बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में शैक्षिणिक सामग्री वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। शिक्षाविद सेवानिवृत प्राचार्य लीलाधर शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में श्री शर्मा ने छात्र-छात्राओं को परिश्रम केे साथ शिक्षा ग्रहण कर, लक्ष्य प्राप्ति का आह्वान किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथी दानदाता श्री देवेन्द्र कुमार भूतोडिया ने अपने उद्बोधन ने विद्यार्थीयों के च्च्खूब पढो, आगे बढोज्ज् का संदेश दिया। विशिष्ट अतिथी पारसमल भूतोडिया थे। क्लब के सांस्कृतिक सचिव गिरधर शर्मा ने आयोजन की पृष्ठभूमि को रेखांकित करते हुए बताया कि कार्यक्रम में नगर व ढाणी क्षेत्रों के पांच सरकारी विद्यालयों के 250 जरूरत मंद विद्यार्थीयों को शैक्षणिक सामग्री वितरित की गई। राजकीय कस्वा माध्यमिक विद्यालय, राजकीय भोजलाई रोड ग्रामीण उच्च प्राथमिक विद्यालय, रा. झंवर उ. मा. बालिका विद्यालय तथा राजकीय उ. प्रा. विद्यालय ढाणी झलाई तलाई व रा. प्रा. विद्यालय ढाणी स्वामियान के विद्यार्थी लाभान्वित हुए। कार्यक्रम के हाजी मो. सहित प्राचार्या मंजुला चौधरी, मीना शर्मा, संतोष जोशी, मुन्नी देवी शर्मा, कालूराम, अनिल पुरोहित, सुरेश टेलर, आशुराम खटीक उपस्थित थे। संचालन रामलाल गुलेरिया ने किया।