विगत दो दिनों से हुई मानसुन की बरसात के बाद कस्बे के कईं मौहल्लों में अभी भी बरसाती पानी भरा हुआ है। शहर के होली धोरा में बरसाती पानी के भराव के कारण सुजानगढ़ शिक्षण संस्थान के विद्यार्थियों व लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
विद्यालय आने वाले विद्यार्थियों को गंदे पानी में से चल कर आना पड़ता है। मौहल्लेवासियों का कहना है कि नगरपरिषद प्रशासन को बार-बार अवगत करवाने के बाद भी पानी की निकासी के माकूल प्रबन्ध नहीं किये गये हैं। जिसके कारण हर साल उन्हे इस समस्या से जुझना पड़ता है। सुजानगढ़ शिक्षण संस्थान के निदेशन मुराद खां ने बताया कि विद्यालय के द्वारा नगरपरिषद प्रशासन को इस बारे में कईं बार अवगत करवाया जा चुका है। लेकिन परिणाम ढ़ाक के वही तीन पात वाला है। मौहल्लेवासियों ने नगरपरिषद से जल्द से जल्द पानी निकासी की व्यवस्था करने की मांग की है।