
सांडवा थानान्तर्गत ग्राम रेडा में शनिवार को खेत में काश्त करते समय टेक्टर पलटी खाने से धायल व्यक्ति ने रविवार को पीबीएम अस्पताल बीकानेर में दौराने इलाज दम तोड दिया । पुलिस सूत्रो के अनुसार रेडा गांव के लिछीराम ने एक रिपोर्ट दी की उसका भतीजा श्याम लाल शनिवार को खेत में बुआई काकार्य टेक्टर पर कर रहा था कि अचानक टेक्टर पलटी खा गया जिसके कारण श्याम लाल गभीर धायल होगए उसे धायलवस्था में बीकानेर भर्ती करवाया जहा रविवार को इलाज के दौरान मृत्यु हो गई । पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा लाश परिजनो को सुपुर्द कर दी ।