
शिक्षिकाओं की कमी से जुझ रहे शहर के नया बास स्थित राजकीय झंवर बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में छात्राओं ने रिक्त पदों पर शिक्षक लगाने की मांग को लेकर विद्यालय के ताला जड़ दिया है। गुरूवार सुबह इन्द्रा प्रजापत, तृप्ति तोषनीवाल प्रियंका प्रजापत, पूनम प्रजापत सहित विद्यालय की सभी बालिकाओं ने विद्यालय के मुख्य दरवाजे के ताला लगाकर हाथों में तख्त्तियां लेकर नारेबाजी की।
विद्यालय के मुख्य दरवाजे के बाहर धरने पर बैठी बालिकाओं ने बताया कि स्कूल में 254 बालिका अध्ययनरत है, जबकि पिछले दो वर्ष से हिन्दी, इतिहास, भूगोल के विषयाध्यापकों सहित प्रधानाचार्य का पद रिक्त होने से पिछले वर्ष का परीक्षा परिणाम शुन्य रहा है। इन्द्रा प्रजापत ने बताया कि प्रशासन को लिखित में निवेदन करने के बावजूद भी शिक्षकों की नियुक्ति नही करने से स्कूल में अध्ययरत बालिकाओं को सडकों पर उतर कर आन्दोलन करना पड रहा है । बालिकाओ ने बताया कि कक्षा 9 में 58 ,10 में 74 में 11वी 27 12 में 29 में अध्ययरत है ।