विगत आठ दिनों से निकटवर्ती ग्राम चरला के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में रिक्त पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति की मांग को लेकर आन्दोलनरत ग्रामिणों एवं विद्यार्थियों ने पांच शिक्षक लगाने के शिक्षा विभाग के आदेश के बाद अपना आन्दोलन समाप्त कर दिया है।
इससे पहले बुधवार को पंहूचे बीइइओ रामनिवास गोदारा ने प्राथमिक के पुल बजट में दो अध्यापक रातड़ी ढ़ाणी से भागीरथ बीरड़ा व ढ़ाणी खेड़ाप से मांगीलाल ईसरावा को तुरन्त प्रभाव से चरला स्कूल में लगा दिया था। इसके बाद उच्च माध्यमिक स्तर के तीन अध्यापकों को लगाने के आदेश चूरू जिला शिक्षा अधिकारी रतनसिंह पुनिया ने करेजड़ा से पुल बजट के महावीरप्रसाद, अनिल कुमारसिंह व प्रभुदयाल को आदेश स्कूल को मिल जाने के बाद व खाली पदों पर जल्द ही शिक्षक लगाने के आश्वासन के बाद ग्रामिणों ने स्कूल का ताला खोलकर विद्यार्थियों को स्कूल में प्रवेश करवाकर अपना आन्दोलन समाप्त किया।