शिक्षकों की मांग को लेकर निकटवर्ती गांव चरला के राजकीय प्राथमिक विद्यालय के बाहर चल रहे धरने में गुरूवार महिलायें भी शामिल हुई। विगत चार दिनों से जारी धरने पर बुधवार को किये गये वादे के अनुसार ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वारा लगाये गये दो शिक्षकों के बाद माध्यमिक विद्यालय में रिक्त पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति की मांग को लेकर गुरूवार को भी धरने को जारी रखा। पंचायत समिति सदस्य रामसुख गोदारा, धर्मपाल गोदारा ने जिला शिक्षा अधिकारी से दुरभाष पर शिक्षक लगाने के लिए वार्ता करने चाही, परन्तु जिला शिक्षा अधिकारी ने ग्रामीणो को फोन नही उठाया। जिससे ग्रामीणों का आका्रेश बढा है। ग्रामिणों का कहना कि जब तक शिक्षको की नियुक्ती नही कि जाएगी तब तक उनका आन्दोलन जारी रहेगा ।
ग्रामीण नही है सन्तुष्ट
चार दिनों शिक्षक लगाने की मांग को लेकर आन्दोलनरत ग्रामीण दो शिक्षक लगाने पर भी अध्यापको की स्थाई नियुक्ती की मांग करने के साथ ही माध्यमिक विद्यालय के रिक्त पदों पर अध्यापको की नियुक्ति की मांग कर रहे हैं।
ये महिलायें बैठी है धरने पर
ग्राम चरला में माध्यमिक विद्यालय में रिक्त पदो को भरने की मांग को लेकर महिला दुली देवी नायक के नेतृत्व में पार्वती देवी पुनिया, किसनादेवी स्वामी, भंवरी देवी नायक, गीतादेवी स्वामी, उमादेवी स्वामी, प्रभादेवी स्वामी, सुवटी देवी गोदारा, प्रभादेवी बावरी, कमलादेवी धरने पर बैठी ।
इनका कहना
अधिकारियो के आदेशानुसार व्यवस्था की है तहसील स्तर पर शिक्षक लगाए है ,स्थाई अध्यापक लगाना मेरे अधिकार क्षैत्र में नही है ।
रामनिवास चौधरी ब्लाक शिक्षा प्रा. अधिकारी सुजानगढ ।