सफाई कर्मचारियों की भर्ती करवाने की मांग

Cleaning staff

कस्बे के लोगों ने मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे के नाम उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर सफाई कर्मचारियों की भर्ती करवाने की मांग की है। ज्ञापन में लिखा है कि सुजानगढ़ नगरपरिषद में कईं वर्षों से सफाई कर्मचारियों के पद रिक्त पड़े हैं।

शहर की आबादी को देखते हुए 400-500 पदों पर नियुक्ति होनी चाहिये, मगर नगरपरिषद रिक्त पड़े पदों को भरने में भी नकारा साबित हो रही है। ज्ञापन में लिखा है कि वर्तमान में केवल 80 सफाई कर्मचारी कार्यरत है। जिनमें से चार ड्राइवर, दो चौकीदार, 3 नगरपरिषद में चपरासी व लाईटों के कार्य में लगे हुए हैं। जबकि शहर की आबादी को देखते हुए पांच सौ सफाई कर्मचारियों की आवश्यकता है। लेकिन राज्य सरकार ने जो नियुक्तियों की घोषणा की थी, वो भी आज तक रिक्त पड़ी है एवं रिक्त पदों का वेतन भी सरकार से नगरपरिषद में आ रहा है, फिर भी रिक्त पद नहीं भरे जा रहे हैं।

जिससे वाल्मिकी समाज के लोगों का नगरपरिषद के प्रति आक्रोश बढ़ रहा है। ज्ञापन पर भाजपा एस.सी. मोर्चा उपाध्यक्ष रेवन्तमल पंवार, नमो सेना के महामंत्री गणेश लाखन, पूर्व पार्षद रतनलाल नायक, भाजपा के पूर्व मंत्री दिलीप धवल, शिव ढ़ेनवाल, सुरेन्द्र वाल्मिकी, प्रेमराज हठवाल, रामस्वरूप बारवासा, विश्वनाथ बारवासा, राजेश सुन्गत, आनन्दकुमार, माणकचन्द, चान्दमल, रामवतार, विनोद, संजय, दीपक सुन्गत सहित अनेक लोगों के हस्ताक्षर हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here