सीयाराम बाबा की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में भव्य जागरण

Siyaram baba

स्थानीय रेलवे स्टेशन के सामने सियाराम बाबा की बगीची में सीयाराम बाबा की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में भव्य जागरण एंव भण्डारे का आयोजन किया गया। सोमवार रात्री को स्वामी कानुपरी महाराज के सानिघ्य में भक्तो ने भजनो का आन्नद लिया जिसमें स्वामी कानपुरी जी महाराज ने गणेश वन्दना के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ कर,गुरूदेव दया करके,मेरे मालिक के दरबार में,कीर्तन की है रात ,आदी भजनो से श्रोताओ का आन्नदीत कर दीया।

तत्पश्चात योगेश चतुर्वेदी व नवरत्न पारीक ने भी भजनो की प्रस्तुती दी। व मंगलवार को अने भक्तो ने सियाराम बाबा की बगीची में मंहत श्री रामआधारदास जी महाराज के सानिध्य में समाधी पर प्रसाद लिया तथा दर्शन किये। कार्यक्रम को सफल बनाने में सुभाष वेदी,जयप्रकाश मोदी,श्रवण कुमार शर्मा,डा करणीदान चारण,विजय कुमार राठी,बजंरग सैन,पवन पारीक, नथमल इन्दौरिया,मुकेश पारिक,गोपाल,राजेश,विकाश सरार्फ,देवेन्द्र प्रजापत,इलियास,जाकीर,हनुमानराम आदि अनेक भक्तो ने सहयोग किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here