चरला ग्राम ग्रामीण बैठे धरने पर एक मात्र शिक्षक पठा रहे 154 बच्चो को शिक्षक लगाने की मांग

Teacher

तहसील में शिक्षको की कमी के चलते सरकारी स्कूलो के बाहर धरना, प्रदर्शन एवं तालाबंदी के माध्यम से ग्रामिणों द्वारा रिक्त पदों पर शिक्षक लगाने की मांग की जा रही है। बुधवार को निकटवर्ती ग्राम चरला के ग्रामीणों ने स्कूल के ताला लगा कर शिक्षक लगाने की मांग की। गांव के राजकीय प्राथमिक विद्यालय के सामने ग्रामीणों ने धरना देकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणो ने बताया कि सरकारी प्राथमिक विद्यालय में 154 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं, जबकि एकमात्र शिक्षक कार्यरत है।

एक मात्र शिक्षक होने से बच्चों की पढ़ाई चौपट हो रही है। गांव के बच्चों की पढ़ाई को चौपट होने से बचाने के लिए ग्रामिणों ने एक कमेटी का गठन कर आन्दोलन शुरू किया है। ग्रामिणों द्वारा गठित कमेटी ने शिक्षा विभाग को तीन दिन पहले शिक्षक लगाने की मांग की थी। लेकिन विभाग द्वारा ग्रामीणो की मांग की अनदेखी करने पर बुधवार को स्कूल के ताला लगाकर ग्रामीण उसके सामने धरने पर बैठ गये। पंचायत समिति सदस्य रामसुख गोदारा ने बताया कि एक मात्र शिक्षक करीब 154 बच्चो को कैसे पढ़ा सकता है। उसी एक मात्र शिक्षक को पोषाहार का लेखा जोखा भी रखना पडता है और विभागीय पत्राचार भी करना पड़ता है। ऐसे में बच्चो की पढ़ाई पर प्रतिकूल असर पड रहा था।

विभाग से शिक्षक लगाने का निवेदन करने की अनदेखी करने ग्रामीणों को मजबूर होकर आन्दोलन का रास्ता अपनाना पडा। स्कूल के ताला लगाने की सूचना पर ब्लॉक प्राथमिक शिक्षा अधिकारी रामनिवास चौधरी ने मौके पर पंहुच कर ग्रामीणो से वार्ता की तथा दो शिक्षक लगाने का भरोसा दिलाया। लेकिन ग्रामीणो ने लिखित आश्वासन देने की मांग करते हुए शिक्षक लगाने की मांग की। स्कूल के बच्चों ने विभाग एवं सरकार के खिलाफ नारे बाजी की। बीईईओ को भी ग्रामीणो का विरोध झेलने पडा। इस अवसर पर धर्मपाल गोदारा, रामसुख गोदारा, मनसुख गोदारा, किसनलाल सेरडिया, सांवताराम दुसाद, मांगीलाल स्वामी, बीरबल, बजरंग गोदारा, जगदीश नायक, शंकरलाल, लिछुराम मेघवाल सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित थे ।
इनका कहना
राजकीय प्राथमिक विद्यालय चरला में शिक्षक की कमी की जानकारी मिली ग्रामीणो द्वारा आन्दोलन करने की सूचना मिलते ही मोके पहुच कर सारीस्थिति का जायजा लिया है ग्रामीणो की मांग वाजिब है बच्चो की सख्या को देखते हुए अध्यापको की कमी है । दो अध्यपको को लगाया गया है मैने आदेश जारी कर भागीरथ को ढाणी रातडी से चरला प्राथमिक स्कूल पर लगाया है इसी प्रकार मांगीलाल को चरला स्कूल में नियुक्त किया है । यह दौनो अध्यपक गुरूवार को चरला में पदभार ग्रहण करेगे ।
रामनिवास चौधरी
ब्लाक प्राथमिक शिक्षा अधिकारी सुजानगढ ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here