ग्राम चरला में स्कुल के लगाये ताले, एक शिक्षक के भरोसे स्कुल, ग्रामीणो का गुस्सा फुटा

School

सुजानगढ तहसील के ग्राम चरला के राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय में अध्यापकों के रिक्त पदों व कक्षा कक्ष के कमरों के अभाव सें विधार्थीयों को हो रही परेशानियों से आक्रोशित ग्रामीणों ने सुबह 8 बजे विद्यालय परिसर के आगे एकत्रित होकर शिक्षा विभाग व सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए। करीब 9 बजे प्रधानाचार्य राकेश रांकावत ने ग्रामीणों सें वार्ता कर इस सम्बन्ध में उच्चाधिकारीयों सें मौके पर ही बातचीत की व जल्द ही व्यवस्था में सुधार करवाने का आश्वासन दिया तो ग्रामीण मान गए। इस दौरान धर्मपाल गोदारा , लिछमणराम मेघवाल , मनसुख गोदारा, शेराराम मेघवाल , धर्माराम नायक , मोडुराम जाट , भंवरलाल प्रजापत , सांवताराम मेघवाल , कुलदीप मेघवाल , आमाराम प्रजापत , दीपाराम सेरड़ीया आदी मौजुद थे ।

कमरो के अभाव के कारण बाहर बैठकर करते है पढाई नौनिहाल
सरकार की अनदेखी के चलते कमरों के अभाव व शिक्षकों की कमी सें जुझ रहे विधालय में नन्हे नन्हे बच्चों को मजबुरन बालु रेत पर दरियां बिछाकर बैठना पड.ता है ।

शिक्षक एक काम अनेक
इस विद्यालय में कक्षा एक सें पांच तक के करीब 165 विधार्थीयों को पढाने के लिए महज एक शिक्षक की व्यवस्था है ऑफिस का कार्य व अन्य गतिविधियों का संचालन तथा पांच कक्षाओं को पढाना एक श्क्षिक के लिए संभव नहीं है। हालांकि आरटी एक्ट के तहत 30 बच्चों पर एक शिक्षक अनिवार्य है ।

6 सें 12 तक 4 शिक्षक
विद्यालय में कक्षा 6 सें 12 तक के विधार्थीयों को पढाने के लिए 4 शिक्षक कार्यरत है, जिनमें सें एक शिक्षक को प्रधानाचार्य का कार्यभार भी संभालना पड़ता है। कक्षा 11 व 12 के विधार्थियों को पढाने के लिए व्याख्याता की भी कोई व्यवस्था नहीं है। गणित व अंग्रेजी के शिक्षकों का पद लम्बे समय सें रिक्त चल रहे है ।

नहीं है पोषाहार की व्यवस्था
विद्यालय स्टाफ ने बताया कि गत 3 जुलाई के बाद सें पोषााहार की भी कोई व्यवस्था नहीं है। आसपास के विद्यालयों में भी खाद्य सामग्री न होने के कारण कोई वैकल्पिक व्यवस्था भी नहीं की गई है ।

इनका कहना है
गांव के लोगों द्वारा सुबह 8 बजे विधालय के आगे प्रर्दषन करने की जानकारी मैने उच्चाधिकारीयों को दे दी है व ग्रामीणों को जल्द ही व्यवस्था में सुधार का आष्वासन दिया है ।

राकेष रांकावत
कार्यवाहक प्रधानाचार्य
राजकीय उमावि चरला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here