संदिग्धावस्था में मिला वृद्धा का शव

death Body

सांडवा थानान्र्तगत ग्राम पारेवडा में एक वृद्धा महिला का शव सदिग्धवस्था में मिला । पुलिस सूत्रो के अनुसार पुलिस को सूचना मिली की पारेवडा गांव में एक अस्सी वर्षीय वद्धा का घर की चारपाई पर मृत अवस्था पडा मिला । पुलिस ने बताया कि मृतका नाम विशाल कवर है ओर उसके नाक मूह ओर कान में खून निकला हुआ था। पुलिस ने बताया कि गांव के एक बालक ने वृद्धा को आवाज लगाई तो वह नही जाग ने पर वृद्धा ने उसने परिजनो को बताई । ग्रामीणो ने पुलिस को सूचना दी । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सांडवा अस्पताल में पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड करवा किया है ।

मौके पर पहुंची पुलिस
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेन्द्र हिंगोनिया , साण्डवा थानाधिकारी राणीदान चारण व कानुता चौकी प्रभारी षुभकरण मय जाब्ते मौके पर पहुंचकर मौका मुआवना किया ।

आसपास के लोगों सें ली जानकारी
एएसपी ने मौके पर मौजुद ग्रामीणों सें घटनाक्रम के बारे में जानकारी ली । ग्रामीणों ने बताया कि व्रद्व महिला रात 10 बजे तक षादी समारोह में थी व बाद में अपने घर चली गई थी ।

दोहिति ओमकंवर को ले रखा था गोद
व्रद्व महिला के कोई सन्तान नहीं होने के कारण अपने जेठ की दोहिति ओमकंवर को गोद ले रखा था व ओमकंवर अपने पति के साथ पारेवडा में रहती है ।एक पखवाड.े पहले व्रद्वा सें ओमकंवर का झगड.ा भी हुआ था जिसके बाद सें ओमकंवर व उसका पति बुढिया सें अलग रहले के लिए ढाणी में रहने लगे ।

घर के कमरों पर लगा था ताला
घर में दो कमरे व एक रसोई घर था जिसमें सें दो कमरों के ताले लगे हुए थे व रसोई खुली पड.ी थी ।

इनका कहना है
मैने घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआवना किया है बोर्ड द्वारा म्रतका का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा व अनुसंधान जारी है ।
महेन्द्र हिंगोरिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक , सुजानगढ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here