स्थानीय रायल केरियर इन्स्टिट्यूट एवं फाउन्डेशन के तीन छात्र का आई आईटी में चयन हुआ है । जारी प्रेष विज्ञप्ति के अनुसार रामदयाल सिहाग पुत्र भगवानाराम ग्राम गुडावडी ,उमाशंकर शर्मा पुत्र किशनलाल शर्मा सालासर का खडगपुर आई आई टी सिविल ,आई आई टी धनबाद मैकानिकल में चयन होने पर स्थानीय संस्था के निदेशक इनि योगेश वर्माने मिठाई खिला कर छात्रो का अभिनंदन किया ।